[t4b-ticker]

विश्नोई जैसा दबंग अधिकारी ना कोई था ओर ना कोई होगा,देखे विडियो

देशनोक। रासीसर गांव में सोमवार को पुलिस के जाँबाज व सिंघम नाम से मशहूर सी आई स्व. विष्णु दत्त बिश्नोई के लिए श्रद्धांजलि सभा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हूए आयोजित की गई। श्री गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किये एव 2 मिनट का मौन रखा। और राजस्थान सरकार से मांग की गई कि इस पूरे प्रकरण की निस्पक्ष जांच करवाई जाए। परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5 करोड़ रुपए देने, परिवार के एक सदस्य को राजकीय अधिकारी पोस्ट की नौकरी देने व एक सार्वजनिक पार्क का नामकरण विष्णुदत्त के नाम से करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में रमेश सीगङ, एडवोकेट हनुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा की विश्नोई जैसा दबंग अधिकारी ना कोई था ओर ना कोई होगा। इस अवसर पर बिशनोई समाज के गणमान्य जयपाल गोदारा, राकेश मंडा,दिनेश गोदारा, भागीरथ मंडा ,रामेश्वर ,रामकिसन सीगङ ,रामस्वरूप, ओमप्रकाश मण्डा, सीता राम , पवन सियाग , शिवकरण सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।

https://youtu.be/kIWRL9nzESE

Join Whatsapp