
महाजन फील्ड फायरिंग में नहीं हुआ हादसा, फर्जी खबरों से रहें सावधान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने जैसी कोई खबर नहीं है। सोशल मीडिया में यह सरासर फर्जी खबर चल रही है। फायरिंग रेंज में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। बता दें कि दो दिन पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जरूर हादसा हुआ था, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई व एक घायल हो गया। खुलासा न्यूज अपील करता है कि इसी वायरल खबरों को सोशल मीडिया में कतही शेयर ना करें। किसी भी मैसेज की पुष्टि होने के बाद ही वायरल करें।


