सोमवार को मंडियों में अच्छा कारोबार हुआ, गेहूं के भाव में हल्का उछाल, सरसों के दाम गिरे

सोमवार को मंडियों में अच्छा कारोबार हुआ, गेहूं के भाव में हल्का उछाल, सरसों के दाम गिरे

सोमवार को प्रदेश की मंडियों में अच्छा कारोबार हुआ। गेहूं के भाव में हल्का उछाल आया तो सोयाबीन के दाम गिरे। इसके अलावा कई मंडियों में ग्वार व सरसों के भाव भी नीचे रहे।चना और मूंग की अच्छी खरीद होने से भावों से तेजी आई। सोमवार को प्रदेश की विभिन्न मंडियो में भाव इस प्रकार रहे।

बीकानेर सं/ मंडी में जिंसों के भाव

खाद्य जिंसभाव (रु./ क्विंटल)गेहूं1990 – 2078जौ2560-2569चना4300-4521ग्वार4663-4791सरसों5925-6230मूंग6250 – 6885

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |