दो पक्षों में हुई मारपीट व तोडफोड, दोनों पक्ष ने आमने सामने मुकदमा दर्ज करवाया - Khulasa Online दो पक्षों में हुई मारपीट व तोडफोड, दोनों पक्ष ने आमने सामने मुकदमा दर्ज करवाया - Khulasa Online

दो पक्षों में हुई मारपीट व तोडफोड, दोनों पक्ष ने आमने सामने मुकदमा दर्ज करवाया

बीकानेर। जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट व तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाये गए है। आशापुरा निवासी भीमसिंह व बेरीसाल सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मुल्जिमों ने एकराय होकर भीमसिंह व बेरिसाल सिंह के साथ सिर में सरियों से चोट मारी तथा मारपीट की। वाहन स्कॉर्पियो को आगे-पीछे व ड्राईवर साइड तोडफ़ोड़ कर शीशे तोड़ दिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने बिशनसिंह, नागेन्द्र सिंह, नख्तसिंह, बिशनसिंह, जयनराम, स्वरुपसिंह, सागसिंह, विरेन्द्र सिंह निवासीगण पार्वती तलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, दूसरी ओर से पार्वती तलाई (2डीएम) निवासी नखतसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की व परिवादी की पत्नी के गले से सोने की तिवणीया तोडकऱ ले गये तथा बलवंत सिंह ने परिवादी के पिता पर पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आशापुरा निवासी भीमसिंह, विशाल सिंह, देवीसिंह, तेजमाल सिंह, हडवंत सिंह, सुजानसिंह, 1 सीडी (छिला) निवासी बलवंत सिंह, नेतलसिंह, नरपतसिंह, नारायणसिंह, खींवसिंह, 95 आरडी निवासी भूपसिंह तथा 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26