
विजयवर्गीय ढाणी क्षेत्र के वांशिदे में मचा हाहाकार,देखे विडियो






बीकानेर। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल है। वहीं दूसरी ओर विजयवर्गीय ढाणी के इलाके में घरों के आसपास का क्षेत्र पानी से लबालब होने के कारण हाहाकार सा मच गया। जानकारी मिली है कि क्षेत्र में नाले के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र में पानी का फैलाव हो गया। जिसकी वजह से लोगों का सामान्य तौर पर भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लगातार पानी के बढऩे के चलते लोगों को चिंता सताने लगी और स्थानीय वांशिदों ने प्रशासन के हेल्प लाईन नंबर पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद निगम की तीन-चार जेसीबी मौके पहुंची और पानी के बहाव को कम करने के लिये कटाव करने लगी।
https://youtu.be/lqbG18a3LJg


