
भाजपा के जिला अध्यक्ष की पत्नी और कार्यकर्ता में हुई कहासुनी,कार्यकर्ताओं ने करवाया बीच-बचाव







भरतपुर। भरतपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी ऋतु बनावत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी एक बीजेपी कार्यकर्ता से कहासुनी हो रही है। यह वीडियो वहां मौजूद एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बनाया था।
जिसे उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इससे पहले जिला अध्यक्ष का भी एक वीडियो सामने आया था। उसमें जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता की कहासुनी हो रही थी। इससे पहले भी कई जगह जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल का भी विरोध देखने को मिला है।
वीडियो कल का है। जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी ऋतु बनावत की कहासुनी बीजेपी कार्यकर्ता वीरेंद्र बुड़वार से हो रही है इस मामले में जब ऋतु बनावत से बात की तो उन्होंने बताया कि, रूपवास के वार्ड नंबर 20 में जिला परिषद का चुनाव होना है।
जिसके प्रचार के लिए वह राजपुरा गए थे। वहां वीरेंद्र बुड़वार भी मौजूद थे। ऋतु बनावत ने वीरेंद्र बुड़वार से पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल के बारे में पूछा, जिसके बाद वह भडक़ गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
वहीं इस मामले पर वीरेंद्र बुड़वार का कहना है कि प्रचार के दौरान ऋतु बनावत ने वीरेंद्र से पूछा कि आपका पार्टनर कहां है। तब वीरेंद्र ने ऋतु बनावत से कौन सा पार्टनर तो ऋतु बनावत ने कहा कि पॉलिटिकल पार्टनर, तब वीरेंद्र ने कहा कि हम तो बीजेपी के झंडे के नीचे काम करते हैं।
जितने भी बीजेपी कार्यकर्ता हैं वह सभी उनके पार्टनर हैं। तब ऋतु बनावत ने कहा हम तो नहीं हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।


