पूनिया के निधन पर शहर में छाई शोक की लहर

पूनिया के निधन पर शहर में छाई शोक की लहर

बीकानेर। बीकानेर संभाग के कद्दावर किसान नेता जयनारायण पूनिया का आज निधन हो गया। वे चूरू जिले के तारा नगर से विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके है। पूर्व मंत्री जय नारायण पूनिया के निधन के समाचार से किसान वर्ग शोक की लहर छा गई है। बीकानेर के पूर्व सांसद राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रह चुके रामेश्वर डूडी, विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया, विधायक दिव्या मदेरणा ने शोशल मीडिया फेसबुक के जरिये पूनिया के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।
फेसबुक पर किया दु:ख व्यक्त
भूतपूर्व तारानगर (चुरु) विधायक श्री जयनारायण पूनिया जी के स्वर्गवास की ख़बर दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएँ उनके शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के साथ हैं।

Join Whatsapp 26