Gold Silver

मीना को फेडरल कांग्रेस आर जे सी एम के पूरे राजस्थान का सदस्य बनाने पर छाई खुशी की लहर

बीकानेर। अब डाक कर्मचारियों को अपनी समस्याओं के लिए बाहर नहीं जाने पड़ेगा क्योकि फेडरल कांग्रेस आर जे सी एम ने पूरे राजस्थान के लिए सदस्य मनोनीत किया है जिसके द्वारा अब डाक विभाग के कर्मचारियों की हर समय का समाधान किया जायेगा। नेशनल नेशनल एसोशिएशन ऑफ पोस्टल एम्प्लॉयज ग्रुप सी के परिमंडल सचिव राजेंद्र प्रसाद मीना को सेक्रेटरी, जनरल शिव कुमार जनरल सेक्रेटरी शिवाजी वासी रेड्डी सी एच क्यू न्यू दिल्ली के द्वारा फेडरल का ग्रेस आरजेसीएम का सदस्य मनोनीत किया है। मीणा को पूरे राजस्थान का सदस्य बनाया गया है। जिससे अब डाक विभाग के कर्मचारियों की समस्या का निदान करने के लिए सीधे चीफ पोस्ट मास्टर जनरल से अपनी समस्या निदान करने का अवसर मिलेगा। मीना की नियुक्ति विभाग के लिए भागीरथी बनकर आई है क्योकि मीना एक सरल व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है हर कर्मचारी की समस्या का निदान के लिए 24 घंटे तैयार रहते है। वो बिना पद के भी हर समय कर्मचारियों के हित की बात करने में आगे रहते थे। कई ऐसी समस्या थी जिसके मीना ने स्वयं धरना लगाकर कर्मचारियों की समस्या का निदान अधिकारियों से करवाया। अधिकारी भी इनकी कार्यप्रणाली से काफी संतुष्ठ है। नेशनल एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों ने मीणा के सदस्य नियुक्ति मिलने पर खुशी की लहर छा गई। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवार मीना को बधाई दी। पुखराज पुरोहित, जगदीश बिठू, श्याम सुंदर शर्मा, अशोक केएल मीनाख् अमित, मनोहर मीना, केएल हटीला सहित सभी कर्मचारियों ने बधाई दी

Join Whatsapp 26