कांग्रेस में मची खींचतान / बीडी कल्ला दो बार हारे हुए थे, तीसरी बार टिकट क्यों दिया ? , मंत्री ने हाई कमान से किया सवाल - Khulasa Online कांग्रेस में मची खींचतान / बीडी कल्ला दो बार हारे हुए थे, तीसरी बार टिकट क्यों दिया ? , मंत्री ने हाई कमान से किया सवाल - Khulasa Online

कांग्रेस में मची खींचतान / बीडी कल्ला दो बार हारे हुए थे, तीसरी बार टिकट क्यों दिया ? , मंत्री ने हाई कमान से किया सवाल

कांग्रेस पार्टी में मची खींचतान कम होने बजाए बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अलग-अलग धड़ों में बंटी पार्टी के नेता मौका मिलते ही एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी ऐसी ही लिस्ट का हिस्सा हैं, लेकिन उनका नया बयान सीधे कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठा रहा है। हालांकि, उनके निशाने पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला थे। गहलाेत कैबिनेट की लास्ट मीटिंग में दोनों मंत्रियों के बीच बहस भी हो चुकी है।

टिकट के बहाने साधा निशाना
राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को अपनी ही पार्टी फार्मुले पर सवाल उठाया। फैसले करने वाले ही उस पर कायम नहीं रहे तो फिर वो हमसे क्या उम्मीद करें?

दरअसल, धारीवाल शहर कांग्रेस की जिलास्तरीय कार्यशाला में उदयपुर नव संकल्प घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें दो बार हारे नेताओं को तीसरी बार टिकट नहीं देने पर वे अपनी बात कह रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन सब बातों को देखना पड़ेगा। इस तरीके के फैसले कभी होते नहीं है। पहले भी पाबंदी लगा थी कि 2 बार हारे व्यक्ति को तीसरी बार टिकट नहीं देंगे। कई लोगों को टिकट नहीं दिए, लेकिन बीकानेर की नौबत आई तो बीडी कल्ला जी दो बार हारे हुए थे।

उन्हें तीसरी बार टिकट दे दिया। फिर उन्हें क्यों दे दिया? दूसरे को क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि इन चीजों पर फैसला होना चाहिए। अगर आप पाबंदी नहीं रखोगे, तो हम से क्या उम्मीद करोगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26