
बीकानेर/ भनक लगते ही व्यापारियों में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नोखा। (पुखराज शर्मा) राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को नोखा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की। टीम की भनक लगते ही व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता के निर्देश में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज, नायब तहसीलदार रतनलाल, फूड इंस्पेक्टर महबूब अली,राजेंद्र चौधरी, महेंद्र जयसवाल, आदि की टीम ने बीकानेर रोड पर स्थित लखदाता रेस्टोरेन्ट,GKG स्वीट मार्ट दो मिठाई विक्रेताओं के यहां कार्यवाही की। डॉ बजाज ने बताया कि 2 व्यापारियों के यहां पांच मिठाई के सैंपल लिए गए।


