Gold Silver

बीकानेर के सिस्टम में मची हलचल, नकारा अफसरों की विदाई तय, चर्चाओं से गरमाया बाज़ार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर ।सीएम विजिट के बाद बीकानेर के सिस्टम में हलचल सी मची हुई है । नकारा अफसरों की विदाई तय है , ऐसा माना जा रहा है ।

वजह यह कि तुफानी अंदाज में दो दिवसीय दौरे पर आये सीएम ने अपनी बजट घोषणाओं समेत कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बीकानेर के कई अफसरों को सर्किट हाउस में बुलाकर उनसे योजनाओं की क्रियान्वति को लेकर फीडबेक लिया तो ज्यादात्तर अफसर बगले झांकने लगे । सुशासन का दावा करने वाले सीएम गहलोत ने जब बीकानेर के इन अफसरों की कुण्डली खंगाली तो इनमें ज्यादात्तर अफसर दागी निकले। उन्हे हैरानी हुई कि इनमें से ज्यादात्तर अफसर बीकानेर के सिनियर कैबिनेट मंत्री की डिजायर वाले थे। पता चला है कि सीएम सॉब ने इन अफसरों को अपनी हिटलिस्ट में शामिल कर लिया और अभी हाल में शिक्षा निदेशालय के एक अफसर को निपटा भी दिया है। जल्द ऐसे कई अफसरों की बीकानेर से विदाई तय है । ऐसी चर्चाओं से बाज़ार गरमाया हुआ है ।

Join Whatsapp 26