सोमवार को मंडी में भावों में रही हलचल, सरसों तेल महँगा, सोयाबीन तेल सस्ता, मूँग उड़द में गिरावट

सोमवार को मंडी में भावों में रही हलचल, सरसों तेल महँगा, सोयाबीन तेल सस्ता, मूँग उड़द में गिरावट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश की मंडियों में सोमवार को भावों में हलचल रही। सोयाबीन तेल के भाव जहां 50 रुपए प्रति टिन नीचे आए तो सरसों तेल 20 से 25 रुपए महंगा हो गया। गेहूं में ऊपर का भाव 100 रुपए तेज रहा। गेहूं मिल डिलीवरी के भाव 75 रुपए तक तेज रहे। सरसों मिल डिलीवरी में शनिवार के मुकाबले सोमवार को भाव 100 रुपए ऊंचे रहे। नागौर मंडी में जीरे में 1200 रुपए की गिरावट रही। सौंफ 300, ज्वार 50 व सरसों 175 रुपए तेज रही। ग्वार 200, मूंग 300, तिल 100 व चना-मेथी 50-50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ते रहे।

पाली मंडी में सरसों 25 रुपए तेज रही। मूंग व उड़द में 200-200 रुपए की गिरावट रही। ग्वार 100 रुपए नीचे रहा।सरसों के तेल में 20 से 25 रुपए प्रति टिन (15 लीटर) तेजी रही। सोयाबीन तेल में 50 रुपए प्रति टिन की गिरावट रही।

सोमवार को बीकानेर मंडी में माल की आवक कम होने के कारण भाव स्थिर रहे।

 

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1935 – 2300
जौ 2650-2921
चना 4150-4430
ग्वार 4850-5050
सरसों 5750-6341
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |