Gold Silver

जेल में मचा हडक़ंप, भीड़ गये बंदी आपस में तीन बुरी तरह घायल

चूरू। जिला जेल में सोमवार शाम को टीवी देखने की बात को लेकर बंदियों में झगड़ा हो गया। दो बंदियों ने टीवी देख रहे तीन बंदियों पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे तीनों बंदियों के कान और गले पर गंभीर चोट आई। तीनों को लहुलूहान हालत में बख्तरबंद बस में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
जिला जेल के डीएसपी कैलाश सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार शाम जेल में बंद पंजाबी बंदी हरप्रीत सिंह, बलविन्दर और महेन्द्र टीवी देख रहे थे। तभी दो बंदी दयाराम और अल्ताफ आए। उनसे टीवी देखने की बात पर झगड़ा करने लगे, जिन्होंने ब्लेड से तीनों पर हमला कर दिया। इससे उनके गंभीर चोट आई। डीएसपी ने बताया कि घायल तीनों बंदी जेल में एनडीपीएस के मामले में बंद थे, जबकि ब्लेड मारने का आरोपी बंदी दयाराम हत्या के आरोप में भादरा से यहां शिफ्ट किया गया है।
दूसरा आरोपी बंदी अल्ताफ को बाल अपचारी के शोषण के मामले में बीकानेर जेल से चूरू भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों बंदियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

Join Whatsapp 26