
कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में मचा हडक़ंप, गंभीर रोगी पहुचे अस्पताल, सूचना पर सीएमएचओ मौके पर






बीकानेर। सोमवार को पूरे देश की अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक डीज का आयोजन किया गया। जिसके चलते जिस अस्पताल में मॉक डील होना था वे पूरी तरह से तैयार मिला सभी चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह सही रही। इस दौरान एक कॅरोना मरीज की अचानक तबियत खराब हो गयी जिस को तुरन्त ही जिला अस्पताल में भर्ती किया।पूरा मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड़ में था मरीज को ऑक्सिजन स्पोर्ट देकर इलाज चालू कर दिया है। जबकि यह भी एक मॉक डील हिस्सा था। देश मे एक बार फिर से कोरिन ने खतरे की घँटी बजा दी है।अचानक से कॅरोना के मरीज बढऩे लगे है।देश के अस्पताल इस से निपटने के लिए कितने तैयार है इस के लिए देश के सभी अस्पतालों में मॉक डील की जा रही है।बीकानेर के सैटलाइट्स अस्पताल में भी ऐसी डील हुई जिसमें ये दिखाया की आपातकालीन सेवाएं कितनी तैयार है । सीएमएचओ डॉ अबरार ने बताया की जिला अस्पताल बिल्कुल तैयार है इस से निपटने को सारी व्यवस्थाएं और मेडिकल संसाधन तैयार है।मौके पर अधीक्षक परवीन चतुर्वेदी सहित पूरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।


