Gold Silver

लापता बालिका का शव कुएं में होने की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लापता एक बालिका का शव कुएं में होने की आशंका से नोखा कस्बे के साठिका गांव में हड़कंप का माहौल बन गया। मामला नागौर जिले के श्रीबालाजी पुलिस थाने क्षेत्र का है, लेकिन शव पांचू थाना क्षेत्र के साठिका गांव स्थित एक कुएं में होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार अनुसार बीते दिनों नोखा कस्बे की 16 वर्षीय बालिका लापता हो गयी थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने नागौर जिले के एक युवक से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस युवक ने लड़की का शव कुएं में होने की बात पुलिस को बताई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। नागौर पुलिस व पांचू पुलिस साठिका गांव में उस कुएं पर पहुंची, जिसका युवक ने पता बताया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं में तलाशी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, बालिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार बालिका दो नवंबर को घर से लापता हो गयी थी। जो नोखा कस्बे की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया, टीम ने कैमरे के जरिए कुएं के अंदर लड़की के शव की फोटो खींच पुष्टि की कि लड़की का शव कुएं के अंदर ही है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह शव को कुएं से बाहर निकाला जाएगा।

Join Whatsapp 26