
कच्चे जोहड़ में अज्ञात शव मिलने से मचा हडक़ंप




कच्चे जोहड़ में अज्ञात शव मिलने से मचा हडक़ंप
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के वाल्मिकी बस्ती के पास स्थित कच्चे जोहड़ में एक अज्ञात शव मिलने से हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शव कई दिनों पुराना लग रहा है और अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी किशोर का हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इस बीच, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर चेयरमैन से बात की और जोहड़ को मिट्टी से भरवाने की मांग उठाई। पारख ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।




