टीएम ज्वलैर्स पर ग्राहको की रही भीड़, आज भी ऑफर में खरीद सकते है ज्वैलरी

टीएम ज्वलैर्स पर ग्राहको की रही भीड़, आज भी ऑफर में खरीद सकते है ज्वैलरी

बीकानेर। बाबू जी प्लाजा स्थित टीएम हॉलमार्क ज्वेलर्स जिले भर में किसी परिचय का मोहताज नहीं है अपसी उच्च क्वालिटी बेहतर संबंध और उचित मूल्यों की वजह से टीएम ज्वेलर्स ने अपनी खास पहचान बनाई है। यही कारण है कि त्यौहार एव शादी ब्याह के सीजन में मे टीएम ज्वैलर्स पर ग्रहकों की भीड़ रहती है। संचालक मोहन लाल तावनिया ने बताया कि दिपावली के अवसर पर  ग्राहकों को  चाहे गोल्ड हो, सिल्वर हो या फिर डायमंड एवं भरपूर वैरायटी उपलब्ध करवाते है। उन्होंने बताया कि हम कलात्मक डिजाइन में ज्यादा विश्वास रखते है  जो कि ग्राहक को बहुत ही पसंद आती है उन्होंने बताया कि बा्रइडल डिजाइन तक डायमंड ज्वैलरी की व्यापाक एवं अनूठी रेंज उपलब्ध है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |