[t4b-ticker]

सड़क पर मचा रहा था उत्पात,पुलिस ने किया हवालात मे बंद

बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ थाना इलाके मे गश्त के दौरान सड़क पर उत्पात मचा रहें एक युवक को हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। भगवानाराम ने बताया कि शनिवार को गश्त के लिए रवाना हुए तो तहसील कार्यालय के सामने शिवलाल जाट आस पास खड़े लोगो से गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। कांस्टेबल राजवीर ने युवक को उत्पात नहीं मचाने के लिए समझाईश की परन्तु वह नही माना और लोगों से झगड़ा करने लगा तो उसे गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया गया।

Join Whatsapp