बजट पर मिलीजूली प्रतिक्रिया आई सामने: दोनों भाजपा ने कहा सराह, कांग्रेस ने नकारा - Khulasa Online

बजट पर मिलीजूली प्रतिक्रिया आई सामने: दोनों भाजपा ने कहा सराह, कांग्रेस ने नकारा

वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया बजट मोदी की गारंटी का बजट है – विजय आचार्य
बीकानेर वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं माननीय वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया आचार्य ने कहा इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है।

 

मोदी सरकार के बजट ने आम आदमी को बहुत निराश किया है। ये बजट मोदी सरकार की चुनावों के परिणामों में मिली हताशा को दिखाता है। ये बजट युवाओं के लिये रोजग़ार के नाम पर एक छलावा है। आज देश में 20 से 24 वर्ष का 45 प्रतिशत युवा बेरोजग़ार हैं। वहीं 25 से 29 वर्ष का 14 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में है। मोदी सरकार ने इस बार रोजग़ार के नाम पर उन्हें इंटर्नशिप में जोड़ कर उनके सपनों के साथ धोखा किया है। सामाजिक विकास की योजनाओं पर भी कुछ नहीं किया गया है।
किसानों के मुद्दे पर भी बज़ट में बहुत् निराशा है। एमएसपी को क़ानूनी जामा पहनाने व स्वामीनाथन कमेटी की एमएसपी के मूल्य में बढ़ोतरी के लिये की गयी सिफ़ारिशों पर सरकार ने कुछ नहीं किया। कृषि से संबंधित चीजों पर कम कर की दरें, कर्ज माफ़ी आदि पर सरकार का रवैया बहुत नकारात्मक है। किसान इसका जवाब आंदोलन से देगें।
आंध्र प्रदेश व बिहार के लिये आर्थिक प्रावधान इनकी मजबूरी को बताता है। दूसरे भी कई राज्य हैं जिन्हें आर्थिक प्रावधानों कि ज़रूरत थी उनके साथ पक्षपात किया गया है।
सोने पर कर की दर में कमी कैसे आम आदमी को इसमे निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी ये समझ से बाहर है। जीएसटी की दरों में बदलाव आसमान छूती महंगाई के मद्देनजऱ ज़रूरी था जिस पर भी कुछ नहीं किया गया है।
कुल मिलाकर ये बजट मोदी सरकार की आम आदमी के लिये नकारात्मक सोच को बताता है।

बजट में कुछ नया नही ंबिशना राम सियाग
ज़िलाध्यक्ष देहात कांग्रेस

 

 

मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं हमेशा की तरह ठगी
बजट में है आम आदमी द्मद्ग लिए यानी कि हिन्दुस्तान की 140 करोड़ जनता के लिए कुछनहीं उनकी अनदेखी की गई है किसानों की एमएसपी पर कोई बात नहीं हुई है तो उनके आय की बढऩे के स्रोत की किसी तरह की बात करनी बेमानी है यह गठबंधन को मज़बूत रखने द्मद्ग लिए तथा आगामी दिनों में जहाँ चुनाव होने वाले है वहाँ की जनता को जैसे भाजपा की फि़तरत है उनको लॉलीपॉप दी है महगाई पर कोई बात नहीं
शिक्षा व हेल्थ पर ना के बराबर बात की गई
संजय आचार्य पूर्व जिलाअध्यक्ष यूथ कांग्रेस व एनएसयूई

 

बजट घोषणा ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 3 किस्तों में एक महीने का वेतन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत 15,000 रुपये तक दिए जाने की और महिला केंद्रित विकास के लिए बजट में तीन लाख करोड़ का आवंटन की घोषणा एक सराहनीय कदम है।
कृष्णा कंवर
जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ

 

अमृतकाल का सुनहरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से च्अमृतकालज् का सुनहरा दस्तावेज है इसमें विकसित भारत 2047 को केंद्र में रखकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को आकार दिया गया है युवा वर्ग व किसान वर्ग के लिए इसमें जनहितैषी बिंदुओं को शामिल किया गया है
पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य

 

 

मोदी युग का 3.0 बजट
भारत को विकास व विरासत के साथ समग्र रूप से मजबूत करने वाला है। इस बजट में सोना चांदी से लेकर, फोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम,एक्स-रे मशीन, कैंसर की दवाइयां सस्ती कर महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ ,पीएम आवास योजना में 3 करोड़ नए घर ,ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को नौकरी , एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप तथा गया और महाबोधि मंदिरों को कॉरिडोर, नालंदा को पर्यटन केंद्र , 1 करोड़ घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र का बजट देकर सरकार ने गरीब, किसान, महिला एवं युवा वर्ग को एक शानदार तोहफा दिया है।
डॉ सिद्धार्थ असवाल
जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा,
(शहर) बीकानेर

 

 

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम आदमी,किसान, युवा, विद्यार्थियों, कर्मचारियों सहित गरीब कल्याण वाला बजट पेस किया आज लोकसभा में देश की वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि बजट निश्चित रूप से आम आदमी किसान,युवा,कर्मचारी, महिलाए,विद्यार्थियों सहित गरीब कल्याणकारी बजट पेस किया।
एडवोकेट अशोक प्रजापत जी बताया की लगभग सभी योजनाओं का लाभ बीकानेर को मिलने वाला है। हर घर की मुख्य जरूरत मोबाइल के दामों में कमी की है,विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से उच्च शिक्षा में लाभ मिलेगा,साथ की टैक्स में भी छूट दी गई है, किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनेंगे,युवा कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी वर्गो को संबल प्रदान करने वाला बजट है स्वागत योग्य बजट पेश किया है
एडवोकेट अशोक प्रजापत

 

केंद्र सरकार का यह बजट धनाढय व बडे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा २०२४ का बजट सिर्फ धनाढय वर्ग बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों को लाभ पहुंचने वाला बजट है
इस बजट मे सभी के लिए मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ की घोषणा की उम्मीद आमजन को थी वो घोषणा नहीं हुई
महंगाई और बेरोजगारी पर कोई फोकस नहीं किया गया बजट में किसान इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार पर भी कोई खास नहीं
आदरणीय प्रधानमंत्री कहते हैं हम विकसित भारत बनाएंगे जहां लोकसभा में भाजपा की हार हुई है ऐसे कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है राजस्थान में भी कुछ नहीं दीया गया यह बजट जन आकांक्षाओं के विरुद्ध है

मकसूद अहमद
पूर्व यूआईटी चैयरमैन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26