Gold Silver

दो जगह अलग अलग आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ

दो जगह अलग अलग आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में दो जगह अलग अलग आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जिसमें रातडिया धोरा गौशाला मे आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रातडिया धोरा गौशाला में अचानक आग लगने से सैकड़ों क्विंटल चारा जल कर राख हो गया है। पालिका की फायर फाइटर टीम मेन राजू सिंह किरण मौके पर आग बुझाने में जुटे है। सरपंच महेन्द्र दान सहित ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है गौशाला परिसर में बने नलकूप से ग्रामीण अन्या साधनों से आग बुझाना का प्रयास किया जा रहा है। आग पिछले तीन घंटे से जारी है। वहीं क्षेत्र के सलुंडीया गांव की रहवासी ढाणी में आग लग गई। गांव के कैलाश भादू ने जान पर खेलकर आग में फंसे गौवंश को जिंदा बाहर निकाला आग लगने से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है। आग के कारण अनाज, कपड़े, जेवरात और नगदी जलकर राख हुई,पालिका की फायर फाइटर्स टीम मौके पर पहुंची,रामदयाल, उदाराम, कालूराम सहित महिलाओं ने आग बुझाने में बढ़चढ़ सहयोग किया

Join Whatsapp 26