Gold Silver

छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर हाइवे पर लगाया जाम, देखें वीडियों…

बीकानेर. भगत सिंह छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में छात्रों ने मंगलवार को डूंगर कॉलेज के आगे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर एसडीएम अशोक, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने छात्रों से वार्ता की और जल्द से जल्द छात्रों की मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग भी मौजूद रहे। हाइवे जाम होने पर पुलिस का भारी जाप्ता रहा। सीओ पवन भदौरिया व आरएएसी के जवान मौजूद थे। सुंदर बैरड़ ने बताया कि कॉलेज में आस-पास के ग्रामीण छात्र पढ़ रहे है, लेकिन इनका आने-जाने में परेशानी हो रही है।

Join Whatsapp 26