Gold Silver

बीकानेर / घट स्थापना पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, इस बार देशनोक मंदिर चौबीस घंटे दर्शन के लिए खुला रहेगा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खास बात ये है कि इस बार देशनोक मंदिर चौबीस घंटे दर्शन के लिए खुला रहेगा।श्री करणी माता मंदिर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे के बीच शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पूर्ण विधिपूर्वक घटस्थापना की गई।श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि इस बार दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर 24 घण्टे खुला रहेगा। घटस्थापना की महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन व प्रन्यास द्वारा सभी चाक चौबंद व्यवस्थाए की गई है। प्रन्यास उपाध्यक्ष सीतादान ने बताया कि कतार में खड़े श्रद्धालुओं के धूप से बचाव के लिए मन्दिर बाहर लगे बेरिकेट्स पर टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की गई है।

Join Whatsapp 26