बीकानेर: सोना खरीद कर दो हजार के नोट खपा रहे लोग, सर्राफा बाजार में रहा भारी उछाल

बीकानेर: सोना खरीद कर दो हजार के नोट खपा रहे लोग, सर्राफा बाजार में रहा भारी उछाल

बीकानेर। आरबीआई की ओर से दो हजार के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा का असर बाजार पर दिख रहा है। जहां दुकानदार अपने पास जमा नोटों में से दो-दो हजार के नोटों की छंटाई कर दस-दस नोटों के बंडल बनाने लगे हैं। ताकि 20-20 हजार रुपए कर बैंकों से बदलवा सकें। वहीं दूसरी तरफ ज्वैलरी कारोबार में अचानक उछाल आया है। खासकर सोने-चांदी के बिस्किट की मांग बढ़ी है। माना जा रहा है कि काला धन के रूप में एकत्र किए दो-दो हजार रुपए के नोट से लोग सोना खरीद रहे हैं। इसके चलते सोने के दामों में एक से डेढ़ हजार रुपए प्रति दस ग्राम उछाल आया है। जबकि चांदी के दाम भी करीब दो हजार रुपए प्रति किलो बढ़े हैं। साथ ही दो हजार रुपए के नोट को लेते समय आभूषण कारोबारी आठ-दस प्रतिशत अतिरिक्त ले रहे हैं, जिसे सोने के भाव में जोड़कर देखा जा रहा है। एक स्वर्ण कारोबारी ने बताया कि बड़े शहरों में दो हजार रुपए के नोट के बदले सोना खरीदने की खबरें चलती रहीं। बीकानेर में सोने का बड़ा कारोबार है। यहां भी कारोबार इससे अछूता नहीं रहा। अभी 23 मई से बैंक नोट बदलने शुरू करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |