
घर में बहने थी अकेली तभी पहुंचे तीन जनों ने लड़कियों के साथ किया ऐसा काम, मां पहुंची थाने





खुलासा न्यूज बीकानेर। घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड करने के मामले में लड़की की मां ने तीन जनों के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। लड़की की मां ने बताया 1 जुलाई को उसकी बड़ी बेटी के साथ मारपीट व लज्जा भंग का प्रयास हुआ था। उसके बाद 22 जुलाई की रात को नौ बजे जब वह अपने घर आई तो उसकी छोटी लड़की ने बताया कि आठ बजे किश्मीदेसर निवासी दीपक, आशीष पुत्र कमलकांत व वल्लभ गार्डन निवासी सीमा पत्नी प्रमोद पंवार उसके घर आए। घटना के समय घर में परिवादिया की दो बेटियां मौजूद थी। आरोपितों ने दरवाजा खटखटाया तो उसकी छोटी बेटी ने दरवाजा खोला। उसके बाद दीपक ने मकान के अंदर घुसकर उसकी छोटी बेटी के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और आशीष ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर उसकी बेटी चिल्लाई तो अंदर से बड़ी बेटी भागकर आई। दोनों ने शोर-शराबा किया तब आरोपी वहां से भाग गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

