Gold Silver

झोपड़े में लगी आग, अंदर रखे लाखों रुपए जलकर हुए रात, तीन बकरियां भी आग की भेंट चढ़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। कहते है समस्या जब आती है तो समय देखकर नहीं आती है और नुकसान होना है वो होकर रहेगा। ऐसा ही मामला नोखा से सामने आया है जहां एक गरीब की झोपड़ी में आग लग गई जिससे उसकी तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई तो झोपड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये भी आग के भेट चढ़ गये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेठाराम पुत्र नरूराम मेघवाल की ढाणी नोखा के स्वरूपसर गांव में है। देर रात अचानक इस ढाणी में आग लग गई। आसपास के लोग आग लगने पर ढाणी पर दौड़कर आए। आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। रात को ही सर्दी के कारण तीन बकरियों को भी अंदर बांधा गया था। ये तीनों बकरियां जलकर राख हो गई। वहीं झोपड़े में डेढ़ लाख रुपए नगद पड़े थे। जेठाराम ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही उसने बंधन बैंक से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था। ये रुपए लेकर उसने झोपड़े में रखे एक बक्से में रखे थे। पांच सौ रुपए के नोट थे, वो सभी जलकर राख हो गए। इसी झौपड़े में कुछ अनाज भी रखा हुआ था। ये भी नष्ट हो गया।
पड़ौसियां ने बुझाई आग

Join Whatsapp 26