
बीकानेर: बस रुट की टाइमिंग को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने तीन निजी बसों को थाने लाकर किया खड़ा






बीकानेर: बस रुट की टाइमिंग को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने तीन निजी बसों को थाने लाकर किया खड़ा
बीकानेर। भामटसर में रविवार शाम को निजी बस संचालकों का आपस में झगड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीन निजी बसों को लाकर थाने में खड़ा करवाया। मामले के अनुसार बीकानेर से जोधुपर चलने वाली निजी बसों के रुट को लेकर निजी बस संचालकों में आपसी खींचतान चल रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जैसे ही बसे भामटसर स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर दो पक्षों में गालीगलौच व हाथापाई हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तो झगड़ा करने वाले लोग वहां से गायब हो गए। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई और वहां खड़ी बसों को लाकर थाने में खड़ा करवाया। देर शाम को दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए।


