
कुर्सी को लेकर बैठक में चले लात-घूंसे, सरपंच संघ अध्यक्ष और उप-प्रधान भिड़े, एक का सिर फूटा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर की खींवसर पंचायत समिति की साधारण सभा में कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। उप प्रधान राम सिंह बगडिय़ा और सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश बिडिय़ासर के बीच लात-घूंसे चले। मारपीट में उप-प्रधान का सिर फूट गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश बिडिय़ासर, खींवसर प्रधान सीमा बिडिय़ासर के पति है। प्रधान सीमा बिडिय़ासर ने बताया कि शुक्रवार सुबह पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक की शुरुआत में ही उप-प्रधान ने अभद्रता की। बताया जा रहा है कि कुर्सी को लेकर उप-प्रधान के अपशब्द बोलने पर झगड़ा हुआ।
बेनीवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बेनीवाल ने लिखा- पुलिस की मौजूदगी में उप-प्रधान पर हमला करना नागौर पुलिस और जिले के पुलिस कप्तान की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान है। बेनीवाल ने कहा- आरएलपी से निर्वाचित उप-प्रधान रामसिंह बगडिय़ा पर एक हिस्ट्रीशीटर सरपंच और उसके गुंडों की ओर से जो जानलेवा हमला किया गया वो निंदनीय है। उन्होंने कहा- मैं पुलिस-प्रशासन को कहना चाहता हूं कि आरएलपी को कमजोर समझने की भूल नहीं करें, यदि समय रहते उप -प्रधान पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो खींवसर थाने और एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नागौर एसपी की होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मामले में संज्ञान लें।


