डेंगू मरीजों की रिपोर्ट में आया 50 हजार का अंतर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने अस्पताल में खुद कराई जांच - Khulasa Online डेंगू मरीजों की रिपोर्ट में आया 50 हजार का अंतर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने अस्पताल में खुद कराई जांच - Khulasa Online

डेंगू मरीजों की रिपोर्ट में आया 50 हजार का अंतर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने अस्पताल में खुद कराई जांच

चूरू। चूरू में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को जिले में डेंगू से पहली मौत भी हो गई। अस्पताल में हर दिन 70 से अधिक डेंगू लक्षण के मरीज जांच कराने आ रहे हैं। मगर सेंट्रल लेब व बाहर की निजी लेब की सीबीसी जांच में प्लेटलेट रेट में दिन-रात का अंतर आ रहा है। इससे अस्पताल स्टाफ भी उलझन में पड़ गया हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार व अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन ने मंगलवार सुबह अस्पताल की लेब पहुंचे। उन्होंने खुद का सीबीसी सेम्पल देकर लेब में जांच करवाई। अस्पताल की तीन मशीनों में उनका प्लेटलेट काउंट में करीब 50 हजार का अंतर आया।
मरीजों का सीधा एलाइजा टेस्ट करवाओ
डॉ. पुकार ने कहा कि अस्पताल में डेंगू संभावित रोगी बहुत अधिक आ रहे है। डेंगू की रेपीड किट जांच की जगह अब सीधा एलाइजा टेस्ट कराया जाएगा। जिससे समय कम लगेगा और मरीजों की जांच भी जल्द हो जाएगी। जिला माइक्रो लेब में कार्यभार बढऩे के कारण लेब में अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया गया है।
प्राइवेट-सरकारी लेब में प्लेटरेट में अंतर
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि अस्पता में भर्ती कुलदीप नामक रोगी की 16 अक्टूबर को अस्पताल की लेब में जांच करवाई। जिसमें 45 हजार प्लेटलेट आई थी। 17 अक्टूबर को बाहर जांच करवाई तो 41 हजार प्लेटलेट आए। उसी दिन अस्पताल की लेब में जांच करवाने पर कुलदीप के प्लेटलेट 2 लाख 29 हजार आए। एक ही रोगी की बाहर व अंदर जांच में इतना अंतर आने से प्रिंसिपल भी चौंक गए।
बाहर की जांच बंद करो
भर्ती मरीजों के पास अस्पताल की जांच पर्ची कम और निजी लैब की रिपोर्ट ज्यादा थी। डॉ. पुकार ने कहा कि मरीजों की अस्पताल में जांच करवाई जाए। संबंधित डॉक्टर ने कहा कि मरीज के परिजन अपने आप ही बाहर जांच करवाकर आते है।
ब्लड बैंक में तैनात किया गार्ड
अस्पताल की ब्लड बैंक में आरडीपी लेने के लिए लगी मरीजों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक में दिन के समय गार्ड व रात के समय पुलिस जाब्ता तैनात किया है। इससे ब्लड बैंक में होने वाला काम बाधित नहीं होगा।
ड्यूटी लगाते ही हो गया डेंगू
प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने बताया कि अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी की ऑनकॉल ड्यूटी लगाई। जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे, मेरी पत्नी व परिजनों को डेंगू हो गया है। डॉ. पुकार ने कहा कि वापिस ड्यूटी ज्वॉइन करने पर इनका मेडिकल बोर्ड से फिटनेस जांच करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26