मंडी में सोमवार को तेजी रही, सरसों और चना में उछाल आया, ग्वार 200 रुपए सस्ता

मंडी में सोमवार को तेजी रही, सरसों और चना में उछाल आया, ग्वार 200 रुपए सस्ता

राजस्थान की मंडियों में सोमवार को तेजी रही। कई जिंसों के भाव में शनिवार के मुकाबले तेज उछाल देखने को मिला।  मंडी में सोमवार को सरसों लूज 300 रुपए तेज रही। सरसों 42 प्रतिशत में भी 150 रुपए का उछाल आया।   सोयाबीन बीज, अलसी, ग्वार और बादामी धनिया के भाव 200-200 रुपए तक गिरे। जबकि मूंग 400, मक्का 200 रुपए तेज रहा। बीकानेर संभाग में ग्वार और सरसों में तेजी रही। जोधपुर में पीली सरसों 200 रुपए तेज रही। मूंग भी 300 रुपए उछला। नागौर मंडी में जीरा 1000 रुपए तेज रहा, सौंफ के भाव 800 रुपए तक उछले।

खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2025-2800
जौ 2700-2800
मक्का 2200-2600
बाजरा 2200-2300,
ज्वार 2200-3600
सरसों (42%) 6775,
सरसों 6200-6600
तारामीरा 5250-5311
अरंडी 7200-7314
चना 4200-4323, ,
मूंग 5000-6600,
उड़द 5500-6000
ग्वार 5000-5600

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |