Gold Silver

किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो: कलक्टर

बीकानेर। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सरकारी जमीन पर किसी निजी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। मौके पर ही अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही कर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को पाबंद किया कि किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है तो त्वरित गति से प्रभावी कार्यवाही करें। इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शयोराम वर्मा, विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह जोइया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26