
राजस्थान में अगले 24 घंटे आंधी के साथ हो सकती है बारिश






राजस्थान में पिछले दिनों आए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस ने नौपता पर ग्रहण लगा दिया। अमूमन 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर तपने वाला राजस्थान इस साल नौपता में अब तक एक बार भी 45 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। आज भी जयपुर, गंगानगर, जोधपुर समेत 8 शहरों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई। वहीं धौलपुर जिले में सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
पिछले 5 साल की रिपोर्ट देखे तो नौपता के सीजन में जयपुर का अधिकतम तापमान अमूमन 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा है। लेकिन इस सीजन में अब तक 4 दिनों में एक बार भी पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। वहीं जोधपुर, जैसलमेर जैसे गर्म शहरों में भी इस साल नौपता में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।
8 शहरों में गिरा तापमान
जयपुर में आज मौसम की स्थिति देखे तो दिन में हल्की गर्मी रहने के साथ हवाएं भी चली। दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर में हल्के छितराए बादल भी आसमान में देखे गए। तापमान भी कल के मुकाबले आज 0.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा और 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जयपुर के अलावा करौली, डूंगरपुर, बारां, धौलपुर, गंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस उदयपुर में रहा।
इधर धौलपुर, करौली जिलों के अलावा आज सिरोही, जालोर एरिया में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। धौलपुर में सुबह हल्की बारिश भी हुई, जिसके बाद यहां तापमान मामूली गिरावट हुई। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर, जैसलमेर, अलवर समेत 10 से ज्यादा शहरों के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा। सबसे गर्म दिन आज झुंझुनूं के पिलानी में रहा, जहां आज का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 29 मई को जयपुर, भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं क्षेत्र में कहीं-कहीं आसमान में बादल छाने के साथ सरफेस पर हल्की धूलभरी हवाएं चल सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। 30, 31 मई और एक जून को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है।


