बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हो सकती है बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

बीकानेर में मेघगर्जन के साथ हो सकती है बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश से न सिर्फ तापमान में गिरावट होगी, वहीं मौसम भी सुहाना हो रहा है। शुक्रवार तक बीकानेर के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
आमतौर पर इन दिनों में बीकानेर में तापमान बढऩे की ओर होता है लेकिन बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर में तापमान गिरने की ओर है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि बीकानेर,जैसलमेर, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में बिजली कडक़ सकती है, जिससे बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। पेड़ की आड़ नहीं लेनी चाहिए, ये खतरनाक हो सकती है। गुरुवार व शुक्रवार दोनों दिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बीकानेर पर रहेगा। ऐसे में दोनों ही दिन तापमान में गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है।
बीते चौबीस घंटे में भी अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंचा है। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। न्यूनतम पारा 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में रात में गर्मी बढ़ी है, जबकि दिन में सामान्य से कम गर्मी रही है। आने वाले दिनों बीकानेर में तापमान में गिरावट हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |