
3 दिन से गांवों में छा रही धुंध हो सकती है बारिश





बीकानेर। लगातार तीसरे दिन आसमान में धुंध छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में मौसम बदलेगा। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बादलों की वजह से तीखी धूप नहीं निकली लेकिन गर्मी का असर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है। विक्षोभ का असर 21 मार्च तक रह सकता है। तब तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |