
राजस्थान में बंद हो सकते है स्कूल और कॉलेज! , मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हुई बैठक, जारी हो सकती है नई गाइडलाइन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर सहित बड़े शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब सरकार सोमवार से नई पाबंदियां लगाने की तैयारी है। स्कूल और कॉलेजों को बंद करने या 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही बुलाने का प्रावधान करने पर विचार किया जा रहा है। सीएम ने इसके लिए बैठक बुलाई है। अभी अभी बैठक शुरू हुई है । इस बैठक में सभी दलों के नेताओं, धर्म गुरुओं और NGO संगठनों, समाजसेवी मौजोद है । धार्मिक स्थलों को बंद करने पर धर्मगुरुओं की राय ली जा रही है । स्कूल बंद करने सहित बाकी सख्ती पर इस बैठक में चर्चा हो रही है । इसके बाद आज रात नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
दरअसल, तीन दिन पहले CM के साथ ओपन मीटिंग में हेल्थ मिनिस्टर सहित ज्यादातर मिनिस्टर्स ने दो सप्ताह के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का सुझाव दिया है। 15 से 18 साल तक के बच्चों के 3 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन को देखते हुए केवल वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को स्कूल बुलाने का विकल्प भी रखा जा सकता है।


