
राजस्थान में शादी समारोह में हो सकती है 100 की लिमिट , मंत्रिमंडल की शुरू हुई बैठक






कोरोना का कहरजारी है । सरकार गंभीर है । CM आवास पर बैठक चल रही है । बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़,किसान मोर्चा के रामपाल जाट, बीटीपी के रामप्रसाद,चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा मौजूद है ।
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शादी समारोह में 200 लोगों की लिमिट को घटाकर 100 पर करने पर विचार किया जा रहा है। इस संख्या से बैंड, कैटरिंग वालों को अलग रखा जा सकता है। अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की लिमिट को 20 से 50 लोगों तक किया जा सकता है। दो दिन पहले जारी हुई गाइडलाइन में शादियों में 200 लोगों की लिमिट तय की गई थी और इससे ज्यादा लोग बुलाने के लिए पहले कलेक्टर से अनुमति का प्रावधान किया गया था। अब इस प्रावधान को बदला जाएगा।


