
शहर के इन इलाको में हो सकता है बड़ा हादसा, जर्जन मकानों की भरमार






बीकानेर। बीकानेर शहर पूराना शहर है और हवेलियों का शहर है इसमें बहुत पुराने मकान है जिनको आज 200 साल के करीब होने जा रहे है लेकिन वो अब धीरे धीरे जर्जर हो गयेऔर गिरने लगे है जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निगम प्रशासन ने एक अभियान चलाया था लेकिन नोटिस चस्पा करके निगम ने इतिश्री पूरी कर ली। जिसकाखामियाजा बड़ा क्षेत्र में एक मकान गिरा और महिला की मौत हो गई। फिर भी निगम प्रशासन नहीं चेता क्योकि बड़ा बाजार में जहां एक मकान गिरा था उसके पास में ही एक और मकान है पूरी तरह से जर्जर है उसकी शिकायत निगम प्रशासन को दे रखी है लेकिन राजनीतिक दबाब चलते उस मकान को गिराने की प्रक्रिया नहीं हो रही है। जिस कारण शहर के मोहता चौक, बड़ा बाजार, लखोटियों का चौक, नत्थुसर गेट, लक्ष्मीनाथ मंदिर, आदि इलाकों में जर्जर मकान है जो कभी भी गिर सकते है और बड़ा हादसा हो सकता है। अभी दो दिन पहले ही शहर का सबसे बड़ी चाय पट्टी में भी एक मकान गिर गया था यह तो गनीमत रही कि उस समय घर में कोई था नहीं और ना ही सडक़ पर इतनी भीड़ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे कई मकान है जो कभी गिर सकते है। कुछ की निगम प्रशासन को शिकायत तक दर्ज है लेकिन आज तक उन मकानों को उतारा नहीं गया है।


