Gold Silver

शहर के इस वार्ड में बंदरों का आतंक, संबंधित विभाग नहीं कर रहा सुनवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। वार्ड नंबर 42 सर्वोदय बस्ती का प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा। वार्ड में पिछले एक महीने से बंदरों ने आंतक मचा रखा है। लोगों को काट खाते हैं, लहूलुहान कर देते हैं। बच्चों को काट लेते हैं, बेश कीमती गमले, गाडिय़ों के शीशे सहित सामान तोड़ देते हैं। खिड़कियों के कांच तोड़ देना, उथल-पुथल कर देना, जोर-जोर से चिल्लाना, हंगामा करना, इन सबके कारण मोहल्लेवासी डरे सहमे हुए है। पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने बताया कि हम लोगों ने वन विभाग तथा नगर निगम दोनों को सूचना दे दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। वन विभाग वाले उल्टा मोहल्ले वासियों को ही कहते हैं कि आप पकड़ कर हमें फोन कर देना हम ले जाएंगे। आज सुबह बंदरों ने एक महिला को बुरी तरीके से नोच लिया, इससे आक्रोशित होकर मोहल्लेवासी जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे, कलेक्टर से गुजारिश की जल्द से जल्द बंदरों को पड़कर जंगल में छोड़ा जाए।

Join Whatsapp 26