
कोलायत कस्बे के इस गांव में तनाव, बाजार करवाया बंद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत उपखंड में गिराजसर गांव में पीने के पानी को लेकर हुए झगड़े के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जहां दो पक्षों में मारपीट हो गई। बाजार में कैंपर गाड़ी से भी दहशत का माहौल बनाया गया। इस दौरान एक पक्ष ने तलवार लेकर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद बाजार बंद कर दिया गया और एकबारगी तनाव हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ कोलायत संग्राम सिंह शेखावत, थानाधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पीने के पानी से हाथ-पांव धोने को लेकर झगड़ा हुआ था। अब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवा दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |