
घरों में एक माह से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, अब आई नहरबंदी, ग्रामीणों में रोष






बज्जू.बज्जू संवाददाता तिलाराम बज्जू उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बांगड़सर के आर डी 860 के घरों में पिछले 1 माह से नहीं पहुंच रहा है पीने का पानी आरडी 860 निवासी हरिराम डूडी ने बताया कि जलदाय विभाग के बने जल होज से घर घर पानी सप्लाई का पानी 1 माह से नहीं पहुंच रहा है सप्लाई पाइप जाम होने की वजह से पानी नहीं आ रहा है विभाग को कई बार अवगत करवाने के बावजूद एक माह का ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई और ऊपर से यह गर्मी का मौसम साथ में आज से नहर बंदी भी हो रही है तो वे आमजन व ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है


