
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान की सीमा पर लगातार मादक पदार्थ हेरोइन भेजे जाने का सिलसिला थमने की नाम ही नहीं






जयपुरसर्दियां शुरू होने के साथ ही भारत पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस बढ़ी हुई है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच के जवान इन सरहदी इलाकों में पैनी नजऱ लगे हुए हैं।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान की सीमा पर लगातार मादक पदार्थ हेरोइन भेजे जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने कई बार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन बरामद की है। हालांकि पंजाब के तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से राजस्थान की सीमा में मादक पदार्थ मंगवाते हैं, ताकि राजस्थान सीमा क्षेत्र में दूर-दूर तक सुनसान होने पर आसानी से मादक पदार्थ को गंतव्य तक ले जा सकें। कई बार बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया है और कई बार गश्त के दौरान भारी मात्रा में ड्रोन से राजस्थान सीमा में फेंका गया मादक पदार्थ को जब्त किया है।
हाल ही क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि मादक पदार्थ तस्कर सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लालच देकर पाकिस्तान से ड्रोन से गिराई जाने वाली हेरोइन को छिपाने के लिए काम में ले रहे थे। ताकि बाद में सुरक्षा एजेन्सियों की नजर से बचकर हेरोइन यहां से ले जा सके। अब सर्दियों में कोहरा बढऩे के साथ तस्करी बढऩे की आशंका जताई गई है।
करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच, बीएसएफ और सीमावर्ती जिलों की पुलिस ने अब तक करोड़ों रुपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। हालांकि अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने छोटे तस्करों को पकड़ा, लेकिन बड़े तस्कर पकड़ में नहीं आए। इसके चलते पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लगातार मादक पदार्थ भारतीय सीमा में मंगवाया जा रहा है।


