Gold Silver

बीकानेर/ गौ माता की सेवा से बढक़र कोई और सेवा नहीं : विधायक सिद्धि

खुलासा न्यूज, बीकानेर। वंदे गौ मातरम और जीव रक्षा दल के तत्वाधान में आज यानि सोमवार को बीकानेर राजपरिवार की राजकुमारी बीकानेर पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा से बीकानेर के सभी जीवों और गाय माता की सेवा के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया । साथ ही सेवा कार्य में आ रही संसाधनों की कमी और पशु चिकित्सालयों में हो रही लापरवाही से अव्यवस्थाओं को व्यवस्था में बदलने के लिए सकारात्मक चर्चा की गई । इस दौरान विधायक सिद्धि ने आश्वासन दिया। ऐसे में अब बीकानेर धर्म नगरी के समस्त जीवों और गाय माता को दुर्घटनाग्रस्त स्थान से सुविधाजनक एंबुलेंस द्वारा पशु चिकित्सालय में हर संभव इलाज का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ,जेडी भाई सरवन सिंह खारा, श्रवण सिंह सांखला, राजवीर मारु, करण पाल सिंह, मोहर सिंह, गजेन्द्रसिंह उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26