Gold Silver

वसुंधराराजे के कार्यक्रम में भाटी के कार्यक्रम का कोई जिक्र नहीं, बीकानेर से लेकर जयपुर तक गरमाई सियासत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए बीकानेर से लेकर जयपुर तक सियासत गरमाई हुई है। राजे के दौरे की रूपरेखा और भाटी की बीजेपी में वापसी के मामले में प्रदेश संगठन ने दूरी बना रखी है।

राजे रविवार सुबह बीकानेर आएंगी। राजे के ऑफिस से जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे रविवार व सोमवार दो दिन बीकानेर में रहेंगी।दो दिन जमकर राजनीति होगी ।

 

वहीं, इस कार्यक्रम में जूनागढ़ के सामने किसी आम सभा की जानकारी नहीं दी गई है। उधर, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवार के पुत्र रविशेखर मेघवाल ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया है।

भाटी गुट की ओर से स्पष्ट बताया जा रहा है कि वो नौ अक्टूबर को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए जूनागढ़ के सामने सभा की तैयारी हो रही है। स्वयं भाटी बीकानेर के अलावा देशनोक, नोखा व श्रीकोलायत सहित अनेक कस्बों व गांवों में मीटिंग करके अपने समर्थकों को बीकानेर बुला रहे हैं। उधर, राजे के कार्यक्रम में इसका कोई जिक्र नहीं है। संभव है कि अधिकृत कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन शाम को जूनागढ़ की सभा में वो शामिल हो जाएं।

Join Whatsapp 26