Gold Silver

शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं मन को मिलता है सूकून: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल

बीकानेर। जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर जिले में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षा दान महादान अपील के तहत बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से युवा कारोबारी पिंटू राठी द्वारा अपने विवाह के उपलक्ष्य में 101 पेन ड्राइव उपलब्ध करवाई गई । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शिक्षा के लिए दिया गया दान वर्तमान के साथ साथ भविष्य में भी यादगार रहता है और इस दान से मिले परिणामों से मन को सूकून मिलता है। जिला प्रशासन शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा का हक़ दिलवाने हेतु पूर्णतया प्रतिबद्ध है 7 बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला प्रशासन द्वारा जारी शिक्षा दान महादान के तहत अपील करते हुए बताया कि जिले के सभी नागरिकों को अपने जन्मदिवस, शादी सालगिरह, विवाह तथा अन्य खुशी के अवसर पर इस मिशन में 32 इंच, 43 इंच के स्मार्ट टेलीविजन, हार्डडिस्क एवं 32 जीबी पेन ड्राइव उपलब्ध करवाए जाए ताकि बीकानेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सके । इस अवसर पर पिंटू राठी, अरविंद चौधरी एवं रामकिशन राठी आदि उपस्थित हुए 7

Join Whatsapp 26