बीकानेर शहर में कलाकारों की प्रतिभाओं की कमी नहीं: गौरी रॉयल अवॉर्ड समारोह एवं पुरस्कार वितरण

बीकानेर शहर में कलाकारों की प्रतिभाओं की कमी नहीं: गौरी रॉयल अवॉर्ड समारोह एवं पुरस्कार वितरण

बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस पर शहर को सुंदर सजाने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देश पर शहर में लक्ष्मीनाथ मंदिर, सुरसागर सहित कई स्थानों पर रंगोली बनाकर नगर स्थापना दिवस मनाया। रंगोली को लेकर शहर के कलाकारों ने भाग लिया। इसके लिए ज्योति स्वामी को समन्वयक और रचना रंगा को सह समन्वयक बनाया गया शहर में रंगोली साज सज्जा के लिए चुना गया। इन्होंने अपना काम बड़े बेखूबी से निभाया था और शहर से कई लड़कियों व लडक़ों ने को अपने साथ लेकिर शहर को सुंदर बनाया। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन व रोटरी क्बल ऑफ बीकानेर रॉयल्स ने इनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके लिए शुक्रवार को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति.संभागीय आयुक्त एच.एस. गौरी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया,डीजी रोटरी क्लब, इंजी मनोज कुडी ईसीबी कॉलेज प्राचार्य रोटरी क्लब डी जी राजेश चुरा समाजसेवी थे। इस मौके पर रॉयल अवॉर्ड सम्मान से शहर की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जिन्होने अपने क्षेत्र बीकानेर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर अति. संभागीय आयुक्त एच.एस.गौरी ने कहा कि इस शहर में कलाकारों की कमी नहीं है ऐसे कलाकर है जिनके पेटिंग से यह नही लगता कि यह उनकी हाथ से बनाई गई पेंटिग है बीकानेर में उस्ता कला, मैथरण कला, साफा बधाने की कला सोने की कलम की कला पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यह के लोगों में अपनत्व की भावना भरी हुई है जो इस शहर में आ जाता है उसका जाने का मन नहीं करता है तभी तो कहते है कि पूरे मुल्क को बीकानेर बना दो।
इनका हुआ सम्मान।
डी पी पचीसिया,सुरेंद्र जैन,बसंत नौलखा,सीताराम जीकछावा,अनिल बोडा,मुमताज अली मीर, सैफ अली उस्ता,रचना बिश्नोई,सुमन जयपाल,ज्योति स्वामी,रचना रंगा,दिलीप रंगा,शशि मोहन मूंधड़ा,शिव रतन अग्रवाल,प्रियंका शंगारी, हरि शंकर आचार्य, शिव भादाणी सहित रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के राजेश बावेजा,पंकज पारीक, इंजी विशाल गौड़, मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |