
बीकानेर में लगातार तीसरे दिन नहीं है कोई कोरोना रोगी, एक्टिव केस में कमी







खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब सिमट कर शून्य पर अटक गई है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन आई रिपोर्ट में राहत है। सोमवार को बीकानेर में 480 लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच करवाई थी, जिनकी मंगलवार को नेगेटिव रिपोर्ट आई। हालांकि दो रोगियों की जांच प्रोसेस में है और शाम पांच बजे तक इनकी रिपोर्ट आएगी।बीकानेर में मिल्ट्री होस्पीटल में भी कोरोना पॉजीटिव आ रहे थे, लेकिन वहां भी संख्या शून्य हो गई है। अर्से से यहां कोई पॉजीटिव नहीं है। सोमवार को यहां सिर्फ दो लोगों की जांच करवाई गई, वो भी नेगेटिव रही। इसी तरह पीबीएम अस्पताल में 76 लोगों की कोरोना जांच हुई और सब नेगेटिव रही। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या पांच पर 9 जांच हुई और सभी नेगेटिव रही। रेलवे अस्पताल में 5, पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी पर 130 लोगों की जांच हुई। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। फोर्ट डिस्पेंसरी, सेटेलाइट अस्पताल, महाजन अस्पताल, मोबाइल वेन में लिए गए सेम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव रही।
रिकार्ड के लिए जांच
दरअसल, अब बड़ी संख्या में ऐसे लोग अपनी कोरोना जांच करवा रहे हैं, जिन्हें कोई सिमटम नहीं है। किसी को कॉलेज में प्रवेश के लिए तो किसी को नौकरी पर जाने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेनी होती है। शहरी क्षेत्र में ऐसी जांचों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
एक्टिव केस कम हुए
बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या भी घटकर अब 18 रह गई है। पिछले कुछ दिन से यह बीस से अधिक चल रही थी। दरअसल, कोरोना पॉजीटिव की संख्या ही अब दो-चार से अधिक नहीं आती। पिछले तीन दिन से यह शून्य होने से एक्टिव केस जल्द ही सिंगल डिजिट में आ सकते हैं।


