
चोरों पर नहीं लग रहा लगाम : दो मकानों पर बोला धावा, नकदी व जेवरात लेकर हुए फरार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में असफल हो रही है। यही बड़ा कारण है कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। आज की रिपोर्ट में चोरी के दो मामले सामने आए है। जिसमें एक बीछवाल तो दूसरा खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। खाजूवाला वार्ड नंबर एक स्थित रामदेव मंदिर के पास रहने वाले राजूराम के घर पर चोरी की वारदात हुई। जहां एक अक्टूबर की रात को चोर राजूराम के घर में घुसे और सामान व गहने चोरी कर ले गए। इस संबंध में राजूराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात बीछवाल थाना करणी नगर लालगढ़ स्थित एक बंद मकान में हुई। चोरों ने 80 साल की विधोतमा देवी पत्नी स्व. नारायण प्रसाद ब्राह्मण के बंद मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात 27 सितंबर की रात को हुई। जब परिवादिया जयपुर गई थी और पीछे मकान पर ताला लगा हुआ था। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


