
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागे कैदी का अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस जगह जगह दे रही है दबिश






पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागे कैदी का अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस जगह जगह दे रही है दबिश
बीकानेर। हरियाणा में तारीख पेशी से लौटते समय ट्रेन में चालानी गार्ड के पांच पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुए कैदी का सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसे तलाश रही है। एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने बताया कि कैदी आकाश उर्फ खूटी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को भेजा गया है। पुलिस के साथ जीआरपी की टीम भी उसे तलाशने में जुटी है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। उसके ठिकानों पर दबिश दी है और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार में वसु मार्केट बरबाला आजाद नगर निवासी आकाश उर्फ खूटी बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में चोरी के मामले में सजा काट रहा था। पुलिस लाइन के चालानी गार्ड हेड कांस्टेबल रामदेव, कांस्टेबल फरसाराम, प्रेमराज, गुरविन्द्र और पवन कुमार 17 मार्च को उसे केन्द्रीय कारागृह से हरियाणा के सेशन कोर्ट फतेहाबाद में तारीख पेशी पर ले गए थे। अवध-आसाम एक्सप्रेस से कैदी आकाश मौका देखकर ट्रेन से भाग गया।


