प्रदेश में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर

प्रदेश में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में 14-15 जून से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कोटा, उदयपुर संभाग से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 20 जून तक बढ़ते-बढ़ते जयपुर, भरतपुर संभाग के एरिया को कवर करेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में 19 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होने की संभावना है। राज्य में मानसून की एंट्री का समय 25 जून निर्धारित है। वर्तमान में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई, अहमदनगर और पूर्वोत्तर भारत में सिलीगुड़ी के आसपास अटका हुआ है। इन एरिया में मानसून 29 मई के बाद से आगे नहीं बढ़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 20 जून तक राज्य में औसत बारिश और 20 जून के बाद 26 तक औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में 15 जून तक हीटवेव का असर रहेगा।

 

बीकोनर, गंगानगर समेत कई शहरों में तेज गर्मी
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, कोटा, अजमेर, गंगानगर, बीकानेर समेत कई जिलों में तेज गर्मी और लू का प्रकोप रहा। कोटा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री, अजमेर में 44 डिग्री और बीकानेर में 45.2 डिग्री दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |