बीकानेर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना कम, उमस और गर्मी का पारा बढ़ेगा

बीकानेर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना कम, उमस और गर्मी का पारा बढ़ेगा

खुलासा न्यूज, बीकानेर । राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में दो से नौ इंच तक पानी बरसा। सवाई माधोपुर और अजमेर में डूबने से दो की मौत हो गई। वहीं, सवाई माधोपुर में स्कूल, बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्याम वाटिका, जिला कलेक्टर ऑफिस परिसर लबालब हो गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए। सीकर में दुकानों और विधायक के घर में पानी घुस गया। दरअसल, पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी आ रहा है। इस कारण कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, जिससे बांध का गेज बढ़कर 313.74 आरएल मीटर तक पहुंच गया।

पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना कम
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिन पश्चिमी हिस्सों में कम बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। रविवार को भी 29 जिलों मे अलर्ट जारी किया गया है।

बीकानेर सहित इन जिलों में बढ़ी गर्मी
राज्य के पश्चिमी जिलों में बरसात नहीं होने से गर्मी बढ़ गई। शनिवार को गंगानगर, बीकानेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में पारा 40, हनुमानगढ़ में 39, जैसलमेर में 38.9, फलोदी में 38.2, चूरू, बाड़मेर में 36.8, नागौर में 35.2 और पिलानी में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बीकानेर में नौ जुलाई तक बारिश की संभावना नहीं, उमस ने पसीने से भिगोया
मौसम विभाग के अनुसार,नौ जुलाई तक बीकानेर में बारिश की संभावना बेहद कम है। अन्य जिलों में हो रही बारिश के उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है । हालांकि हर रोज बारिश का मौसम बनता है, लेकिन बरस नहीं रहे। रात होते-होते बादल गायब हो जाते है। ऐसे में बीकानेर में फिलहाल बारिश का इंतजार लंबा हो रहा है। बारिश नहीं होने के कारण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही । इन दिनों उमस ने लगातार जनता को परेशानी में डाल रखा है। इस उमस के आगे कूलर-पंखे फेल साबित हो रहे है, ऐसे में अब अधिकांश घरों में लोग एसी का उपयोग करने लगे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |