
राजस्थान में जमी बर्फ है:एक हफ्ते तक चलेगी शीतलहर






जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सीकर के फतेहपुर में आज तापमान 0 पर दर्ज हुआ, जबकि कल यहां न्यूनतम तापमान -1.7 डिग्री सेल्सियस था। चूरू में भी आज तापमान कल की तरह 0.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। फतेहपुर और किशनगढ़ में आज भी खुले एरिया में कश्मीर जैसी बर्फ जमी नजर आई। फिलहाल, शीतलहर से कुछ दिनों की राहत मिलेगी, इसके बाद कड़ाके की ठंड का एक नया दौर आएगा।
वहीं, राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से पड़ रही तेज सर्दी से आज से थोड़ी कम होगी। उत्तर भारत में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से तापमान बढ़ने लगेगा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर कम होगा।
इस सिस्टम का ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख के अलावा मैदानी इलाके पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है। राजस्थान में बीकानेर, जयपुर संभाग के हिस्सों में बुधवार देर शाम या गुरुवार से आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं। तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
सीकर के स्मृति वन में घास पर जमी बर्फ पर योगा करते हुए लोग। यहां सुबह बड़ी संख्या में लोग योग का अभ्यास करते हैं।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस नए सिस्टम का प्रभाव 29 दिसंबर तक रह सकता है। हालांकि बारिश होने की सम्भावना बहुत कम है। 30 दिसंबर से जब सिस्टम हटेगा तो मौसम में फिर बदलाव आएगा। उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के साथ तापमान में गिरावट होगी। वहीं, जनवरी में 3-4 तारीख से शीतलहर का नया दौर शुरू हो सकता है।


